हिंदुस्तान में सिनेमा रग-रग में घुसा हुआ है. फिल्मो में आधी हक़ीक़त और आधा फसाना दिखाया जाता है. मगर ये अफसाना अपने डायलॉग्स के ज़रिए कभी हंसाता है तो कभी…
सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म के सिकंदर मार्क ज़करबर्ग के तीनो प्लेटफॉर्म 4 अक्टूबर, 20221 को कई घंटो तक डाउन रहे ! दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी इससे प्रभावित रही. उधर स्टॉक बाज़ार में फेसबुक के शेयर की कीमत भी लगभग 5% गिर गई. इस बीच सोश्यल मीडिया ने भी इसका जमकर मज़ा लिया. पेश है हमारे द्वारा रचे गए मज़ेदार वनलाइनर्स, जो अनूठे भी हैं, और ऑरिजिनल भी!