सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म के सिकंदर मार्क ज़करबर्ग के तीनो प्लेटफॉर्म 4 अक्टूबर, 20221 को कई घंटो तक डाउन रहे ! दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी इससे प्रभावित रही. उधर स्टॉक बाज़ार में फेसबुक के शेयर की कीमत भी लगभग 5% गिर गई. इस बीच सोश्यल मीडिया ने भी इसका जमकर मज़ा लिया. पेश है हमारे द्वारा रचे गए मज़ेदार वनलाइनर्स, जो अनूठे भी हैं, और ऑरिजिनल भी!

सेठ ने टाइम पे पगार नहीं दिया!
इसलिए हम तीनो हड़ताल पे थे! 🙂

भाई ज़करबर्ग, एक बार प्लग निकाल कर वापस डालकर ट्राय कर लेते यार ! 🙂

दिन-रात कितना काम करने का रे बाबा!
अपुन का भी लाईफ है, आराम करने का की नहीं? 🙂

ज़करबर्ग: मेरा शेयर प्राइस 5% डाउन हो गया यार!
मैं: मेरे पांच मीम्स बेकार हो गए यार! 😉

हम थोड़ी देर डाउन क्या हुए, टेलीग्राम और लिंक्डइन के अच्छे दिन आ गए ! 🙂

माफ़ करना माय डियर वाई-फाई!
तुझे फालतू में गाली दिया! 😉

क्यो बेटा! पता चला ना, कि रियल लाइफ़ नाम की भी कोई चीज़ है?
कमबख़्त हमेशा हम से चिपके रहते हो. 😉

ट्विटर, आज तो बहुत ख़ुश हुए होंगे तुम!
तेरे अकेले की दुकान ही चालू है! 🙂

कई लोगों को आज पता चला कि, आस-पास बीवी-बच्चें, दोस्त भी रहते हैं! 🙂

ज़करबर्ग हमेशा हम को ब्लॉक, बैन करता है, अब डीएनएस ने उसको ब्लॉक कर दिया! 🙂

ब्रेकिंग न्यूज:
WhatsApp बंद होने से पत्नी के ने की अपने ही पति से ढ़ेर सारी बातें!
अच्छे स्वभाव का होने का किया दावा ! 🙂

सच बताना!
कल कितने लोगों ने Data को On/ Off किया या मोबाइल Restart किया? 🙂

ख़बर मिली है कि..
व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन होने से अनेक परिवारों में महीनो बाद पिता-पुत्र, माँ-बेटी और पति-पत्नी का मिलन होने से भावुक दृश्य दिखे! 🙂
~जितेंद्र जवाहर दवे
हमेशा की तरह लाजवाब दादा। ❣️❣️👍👍👍
Thanks Vikas ji!! Your Are Always Appreciate Our Efforts.